राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
हर साल 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया जाता है। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (BEE) द्वारा इस दिवस का आयोजन ऊर्जा दक्षता और संरक्षण में भारत की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है। ऊर्जा संरक्षण दिवस का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन जैसे विषय के बारे में लोगों में जागरूक विकसित करना है।
इस दिवस पर ऊर्जा दक्षता और संरक्षण के क्षेत्र में देश की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने के साथ-साथ ‘ग्लोबल वार्मिंग’ के प्रभाव को कम करने के लिए ऊर्जा संसाधनों के संरक्षण को बढ़ावा देने का भी प्रयास किया जाता है। उर्जा संरक्षण दिवस 2021 पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत बिजली मंत्रालय ने 8 से 14 दिसंबर तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह का आयोजन भी किया था।
No comments:
Post a Comment